परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। चतुर्भुजपुर स्थित स्वंय भू कॉलेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास करीब साढ़े चार सौ साल पुराना है। यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर से पूर्व का है। मान्यता है कि यहां पर दर्शन पूजन करने वालों की सभी मूरादे पूरी होती है और उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती है।
सावन माह में महामृत्युंजय जाप और अंखड पूजन करने वालों की अकाल मृत्यु भी टल जाता है। सावन माह के दूसरे सोमवार को दर्शन पूजन के लिये शाम से भी भक्तों का भीड़ जुटने लगा है। मंदिर के अंदर और बाहर दर्शनार्थियों के लिये बैरियर से लेकर रबर पैड और शीतल जल की व्यवस्था किया गया है।
मंदिर के पीआरओ पीयूष तिवारी ने बताया कि मंदिर का इतिहास काशी विश्वनाथ मंदिर से भी पुराना है। मंदिर पर दर्शन पूजन के लिये समस्त व्यवस्था किया गया है।