परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी के बगल से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर सराय रसूलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि लगभग बकरी चोरो ने धावा बोलकर 16बकरी व बकरे चुरा ले गया। विरोध व शोर शराब करने पर पशुपालक को मारपीट कर घायल कर दिया। वही पिड़ित में इसकी लिखित सूचना तत्काल पुलिस को दी लेकिन पुलिस के हाथ अभी कुछ नही लगा।

सराय रसूलपुर गाव निवासी सलाउद्दीन 65वर्ष सराय रसूलपुर वाया मोहरगंज खडन्जा मार्ग पर एक कटरे में अपनी डेढ़ दर्जन बकरी पालकर उसी से अपना जिविकोपार्जन करता था। शुक्रवार की देर रात्री लगभग आधा दर्जन अधिक चोरों ने सलाउद्दीन के घर धावा बोलकर सारी बकरियां चुरा ले गये सलाउद्दीन ने बताया कि चोरो ने सबसे पहले हमको जगाया जब हमने शोरगुल मचाया तो उसमें दो चोरो ने मुझे मारना शुरू किया और बाकी के लोग बकरियों को चार पहिया वाहन में लादने लगे और सारी बकरियों को लादकर लेकर चले गये। अदम्य शाहस भरे चोर यही नही रूके बल्कि उन सबो ने हरिद्वार यादव का भी एक बकरा चुरा ले गये। पिड़ित ने इसकी सूचना रात्री में ही पुलिस को दी सूचना पहुची पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुट गयी।
बिगत दो माह पूर्व भी इसी तरह की घटना भलेहटा गांव में घटी थी। लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली रहा। बिगत 6माह पूर्व भी सराय रसूलपुर गांव निवासी सोनू खान की पांच बकरी चोरी हो गयी थी। वह थंण्डे बस्ते मे चला गया जिससे बकरी चोरो का हौसला बुलन्द हो गया और वह नित्य नए जगहों पर बकरी चोरी करते रहते है। जिससे पशुपालक हलकन हो गये है।