ऑनलाइन आवेदन करें और पाएं फ्री चना-मटर-मसूर एवं सरसों का बीज
- परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में 255 मिनीकिट तोरिया बीज का आवंटन किया गया था, जिसके सापेक्ष अभी तक 200 किसानों द्वारा बुकिंग की जा चुकी है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे तत्काल अपने ब्लाक के बीज गोदाम पर पहुंच कर तोरिया मिनीकिट प्राप्त कर ले।
दलहनी एवं तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग से संचालित “राज्य सहायतित निःशुल्क दलहन / तिलहन बीज मिनीकिट एवं प्रसार कार्यक्रम” के अन्तर्गत आगामी रबी मौसम में चना, मटर, मसूर एवं सरसों फसल का बीज मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा दिनांक-01.09.2025 से आनलाइन आवेदन किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 25. सितम्बर निर्धारित है। चना, मटर, मसूर एवं सरसों में से किसी एक फसल हेतु मिनीकिट के लिए आवेदन की सुविधा है तथा मिनीकिट बीज एक कृषक को केवल एक ही प्राप्त हो सकेगा। आवेदनकर्ता कृषक के पास कृषि योग्य भूमि की उपलब्धता अनिवार्य है। विकास खण्डवार निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में ई-लाटरी आयोजित कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। चयनित कृषकों को पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज मिनीकिट वितरित कराया जायेगा।
अतः जिन किसान भाइयों के द्वारा रबी सीजन में चना, मटर, मसूर तथा सरसों की खेती की जानी है तथा अभी तक उनके द्वारा आवेदन नहीं किया गया है, उन किसान भाइयों से अनुरोध है कि निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल agridarshan-up-gov-in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लें।