वीर शिरोमणी जंगबहादूर पटवा की 119 वीं जयंती पर प्रदेश भर में भव्य कार्यक्रम
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा कुछ इसी क्रांतिकारी सोच व अंदाज में प्रदेश संयोजक अखिलेश पटवा जंग बहादूर पटवा युवा विचार मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में 17 नवंबर से 23 नवबंर तक पटवा गौरव सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है। इस क्रम में गुरूवार को चंदौली में जिलाध्यक्ष विनोद पटवा के नेतृत्व में उनकी देश हित में बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
काकोरी कांड में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले हरदोई के बालामऊ के रहने वाले वीर शिरोमणी जंगबहादूर पटवा का 20 नवंबर 2023को 119 वीं जंयती के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में जंग बहादूर पटवा युवा विचार मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में गौरव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बालामऊ हरदोई के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शिरोमणी जंगबबहादूर पटवा का पूरे प्रदेश गौरव सप्ताह के रूप में प्रदेश संयोजक अखिलेश पटवा के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश संयोजक अखिलेश पटवा ने कहा कि पटवा समाज के गौरव वीरशिरोमणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बलिदान को भुलाया नही जा सकता है। यह समाज और देश के लिये मिशाल है।
वही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी, महामंत्री आकाश पटवा,प्रदेश अध्यक्ष ओमजी पटवा,टीएन गुप्ता,विजय बहादूर पटवा, देवेन्द्र पटवा, रवि बाबू पाटकर, बासुदेव पटवा, राकेश पटवा, रामप्रसाद पटवा, स्वतंत्र देवल, गजराज पटवा, सुरेश पटवा, वंशी पटवा,प्रमोद देववंशी, आनंदी देववंशी, आर के सिंह, विजय गुप्ता आदि वक्ताओं ने विचार रखते हुए सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर हरिश्चन्द्र पटवा, विनोद पटवा, बुद्धु पटवा,अशोक,जितेन्द्र पटवा, सुनील पटवा, कृष्णा पटवा, दीपक, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



