परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। विकास क्षेत्र स्थित नादी गांव के विजली विभाग का दंश क्षेल रहा है। जिससे ग्रामीणों को हमेशा दुर्घटना को दावत दे रहा है। गावं में मुख्य मार्ग के किनारे बने मकान व तालाब को बिजली का तार स्पर्श कर रहा है। जिसे कभी भी भारी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

नादी गांव के सड़क के किनारे प्रदीप चौबे और अखिलेश चौबे का मकान बना हुआ है। मकान के सामने पोखरी है जो हमेशा ओभर फ्लो होकर मुख्य मार्ग पर बह रहा है। पोखरी और मकान को स्पर्श करती हुई बस्ती में बिजली का लाइन खींची गई है। परंतु विडंबना यह है कि बिजली का तार ढीला होकर मकान और पोखरी को स्पर्श कर रहा है। आंधी तूफान के दौरान तार मकान और पोखरी से प्रायः टकराता रहता है। जिससे प्रायः खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह बिजली का तार बिगत 5वर्षों से बिजली का तार लटक रहा है जिसे लेकर बिजली विभाग जेई व उच्च अधिकारियों से कई बार अवगत कराया गया परंतु कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई।
वही मौके पर उपस्थित लुकमान खान, खुर्शीद खान, अखिलेश चौबे, प्रदीप चौबे, सोहेल खान, अरविंद, सीताराम, ओम प्रकाश, भगेलू यादव, दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।