spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

पिता की लाइसेंसी राइफल बेटे के लिए बनी काल: खुद को सर में मारी गोली, मौत

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

बेटे की मौत पर परिवार के साथ आसपास गांव के लोग सदमें में

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के छोटे पुत्र 35 वर्षीय संदीप यादव ने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद को सर में गोली मार ली। संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी। गोली की आवाज़ सुनते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार के साथ आसपास के लोग सदमें में है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी है। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।

सोमवार को पूर्व जिला पंचायत रमेश यादव के परिवार की महिलाएं मंदिर पूजा के लिए गयी थीं। बड़ा पुत्र प्रदीप यादव घर से थोड़ी दूर स्थित अपने निजी विद्यालय पर थे। अचानक घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे संदीप यादव उर्फ रिंकू के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य व आस-पास के लोग  मौके पर पहुंच गये। मौके पर संदीप खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। पास में लाइसेंसी रायफल पड़ी थी। उसे आनन- फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रघुराज व प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक का विवाह वर्ष 2011 मे चौबेपुर भगतुआ सेवानिवृत्त सुबेदार श्यामनारायण यादव की पुत्री दिव्या से हुई थी। जिससे एक 5 वर्ष का पुत्र यथार्थ है। घटना का कारण पत्नी से मनमुटाव बताया जा रहा है। दो दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। बेटे की मौत के बाद पिता रमेश यादव,माता सुदामी देवी,चाचा जयनारायण यादव,विनोद यादव बड़ा भाई प्रदीप यादव का रोते रोते बुरा हाल है।

काश स्कूल चला गया होता तो नहीं होती घटना

रमेश यादव के दो पुत्र प्रदीप और संदीप यादव है। दोनों पुत्र बड़े होनहार और पिता की तरह मृदुल स्वभाव के है। गांव में ही एक निजी स्कूल का संचालन बड़ा भाई करता है। रोज संदीप बड़े भाई को स्कूल में चाय लेकर जाता था। लेकिन सोमवार को घर की महिलाये सोमवारी व्रत को लेकर पूजा पाठ में जुटी थी। पिता खेत में काम करने के लिये चले गये थे। अकेले घर पर संदीप था जो खुद कुशी कर लिया। परिजन बार बार कह रहे थे कि काश स्कूल चला गया होता तो ऐसी घटना नही होती। संदीप बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज तर्रार था। वह ऐसा कर लेगा किसी को यकीन नही था।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks