श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस बल
परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बाबा कीनाराम धाम पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारियों का जिलाअधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉगहे ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मठ प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाले यह जन्मोत्सव इस बार भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को आकर्षित करेगा जिला अधिकारियों ने बैरिकेडिंग, साफ सफाई, पेयजल विद्युत व्यवस्था, मेडिकल टीम खोया पाया केंद्र, पार्किंग कंट्रोल रूम और सांस्कृतिक मंच की व्यवस्थाओं की जांच की जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम के दौरान असुविधा ना हो और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं उन्होंने मेले में लगाए जाने वाले झूलों और चरखी की गुणवत्ता जांच किए बिना संचालन न करने के निर्देश दिए सभी विद्युत तारों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से लगाने तथा तालाब किनारे बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाने के भी आदेश दिए जिलाधिकारी ने उपजिलाअधिकारी कुंदर राज कपूर को विशेष रूप से सुरक्षा मानकों का पालन करने की जिम्मेदारी दी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिविल ड्रेस में पुलिस बल भी तैनात होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद चंद्रशेखर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए के राय, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, खंड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक सहित अन्य अधिकारी और मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।