spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

चंदौली मे जिम संचालक की गोली मारकर हत्या

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे बदमाशों ने जिम संचालक डिहवाँ निवासी (37) वर्षीय अरविंद यादव उर्फ बिंदू पुत्र रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मुगलसराय व अलीनगर थाने की पुलिस टीम के साथ सीओ पीडीडीयू नगर और एएसपी सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

हमलावरों ने जिस अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया है उससे जहां क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। 8-10 हमलावर चार बाइकों पर सवार होकर आए थे और सीधे पहले डिहवाँ स्थित अरविन्द यादव के घर पर गये जहां फायरिंग की और अरबिंद के बाबत जानकारी ली फिर कुछ ही दूरी पर स्थित जिम पर पहुंचे जहां पहले बाहर बैठे उनके पिता को धमकाया और अरबिंद के बाबत पूछा। जब उनके पिता ने बता दिया कि घर पर ही है तो सभी बदमाश पुनः घर पर गये वहां से जब पुष्टि हो गई कि वह घर पर नही बल्कि जिम में ही है तो बदमाश पुनः जिम पर आए और वहां बाहर खड़ी थार वाहन पर फायरिंग की और जिसके बाद जिम से बाहर निकले अरबिंद के साथ हाथापाई हुई इसी बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि सिर,गर्दन चेहरे और सीने में लगभग दो दर्जन गोलियां मारी गई है। जिससे अरविंद लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटना के चंद मिनट बाद मौके पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने इस्की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। वहीं लहूलुहान अरबिंद को परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर तथा मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से 315 बोर के 5 खोखे सहित प्रतिबंधित बोर के खोखे बरामद हुए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks