परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। परम पुज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 426वां जन्मोत्सव समारोह भाद्रपक्ष की चर्तुदशी शुक्रवार को बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली रामगढ़ में मठ मन्दिर में सूर्य की पहली पहली किरणों के उद्गम के साथ बाबा का जन्मोत्सव ढ़ोल नगाड़े व बैण्ड बाजों तथ पटाखों की आवाज से शुभारम्भ हो गया।

सर्वप्रथम उपस्थित महिलाएं रूबी सिंह, संगीता सिंह, ममता पांडेय, सत्या सिंह, आशा देवी, सुगावती देवी, दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने रोचक सोहर गीत व मंगलगीत गाकर बाबा कीनाराम की आरती उतारी तथा पूरा मठ मन्दिर जयकारे से गॅूज उठा तदपश्चात प्रथम निशा में बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ भजन-कीर्तन रामायण की प्रस्तुति की गयी।
जन्मोत्सव के पूर्व सैकड़ां कावरियों द्वारा मॉ भागीराथी के पश्चिम वाहीनी बलुआ घाट से जल भरकर बाबा कीनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और पूजन पाठ प्रारम्भ हो गया। अपरान्ह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह अरूण सिंह, कुलदीप वर्मा, धनंन्जय सिंह, सूर्यनाथ सिंह, पंकज पाण्डेय, प्रभुनाथ पाण्डेय आदि सैकड़ां साधू संत उपस्थित रहे।