spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

भूमि पूजन के साथ नीरज अग्रहरि पत्रकार ने पुल का निर्माण कार्य कराया शुरू

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

दलित बस्ती के संत रविदास मंदिर के समीप पुल का हो रहा निर्माण

परिवर्तन टुडे चन्दौली
कमालपुर। कस्बा स्थित दलित बस्ती के संत रविदास मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य सोमवार को नीरज अग्रहरि पत्रकार ने भूमि पूजन के शुरू किया। इससे आम जनमानस में काफी खुशी देखने को मिली। बरसात को देखते हुए पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। ताकि पुल का निर्माण कार्य पूरा कराकर आम जनमानस को सहूलियत दिलवाया जा सके।

दलित बस्ती के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के समीप पुलिया काफी जर्जर हो गई थी। इससे दलित बस्ती वासियों व आम जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के समस्याओं को देखते हुए नीरज अग्रहरि पत्रकार ने बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से दलित बस्ती स्थित संत रविदास मंदिर के समीप जर्जर पुलिया की जगह पुल निर्माण कराने का मांग किया था। इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने पुल निर्माण का स्वीकृति दिया। उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर दलित बस्ती वासियों व आम जनमानस ने विधायक का काफी सराहना किया।

वही सोमवार को नीरज अग्रहरि पत्रकार ने भूमि पूजन कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया। पुल निर्माण का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह व नीरज अग्रहरि पत्रकार का सराहना किया।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, ठेकेदार अंशु सिंह,अनंत कुमार,सुखराम राम,जनार्दन राम,अरविंद वर्मा,चंद्रशेखर राम, मुरलीधर राम, मंगला राम,मुन्ना राम, मास्टर साहब,सूबेदार पुजारी, अरविंद राम, जोखू राम, नंदू राम, गौरीशंकर राम, रमेश राम, नख़डू राम, कुमार राम, राधे राम, प्यारे राम, काशी राम, शैलेन्द्र मिस्त्री आदि रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks