दलित बस्ती के संत रविदास मंदिर के समीप पुल का हो रहा निर्माण
परिवर्तन टुडे चन्दौली
कमालपुर। कस्बा स्थित दलित बस्ती के संत रविदास मंदिर के समीप क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य सोमवार को नीरज अग्रहरि पत्रकार ने भूमि पूजन के शुरू किया। इससे आम जनमानस में काफी खुशी देखने को मिली। बरसात को देखते हुए पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है। ताकि पुल का निर्माण कार्य पूरा कराकर आम जनमानस को सहूलियत दिलवाया जा सके।

दलित बस्ती के संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के समीप पुलिया काफी जर्जर हो गई थी। इससे दलित बस्ती वासियों व आम जनमानस को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के समस्याओं को देखते हुए नीरज अग्रहरि पत्रकार ने बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से दलित बस्ती स्थित संत रविदास मंदिर के समीप जर्जर पुलिया की जगह पुल निर्माण कराने का मांग किया था। इसको देखते हुए विधायक सुशील सिंह ने पुल निर्माण का स्वीकृति दिया। उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर दलित बस्ती वासियों व आम जनमानस ने विधायक का काफी सराहना किया।
वही सोमवार को नीरज अग्रहरि पत्रकार ने भूमि पूजन कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया। पुल निर्माण का काम शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह व नीरज अग्रहरि पत्रकार का सराहना किया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, ठेकेदार अंशु सिंह,अनंत कुमार,सुखराम राम,जनार्दन राम,अरविंद वर्मा,चंद्रशेखर राम, मुरलीधर राम, मंगला राम,मुन्ना राम, मास्टर साहब,सूबेदार पुजारी, अरविंद राम, जोखू राम, नंदू राम, गौरीशंकर राम, रमेश राम, नख़डू राम, कुमार राम, राधे राम, प्यारे राम, काशी राम, शैलेन्द्र मिस्त्री आदि रहे।