spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

महीनों से टूटी नाला का ढक्कन और सड़क पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। चिराग तले अंधेरा कुछ ऐसा ही नागेपुर गांव सभा में तहसील से लेकर तमाम सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान होने के बाद भी गांव में स्वच्छता अभियान को लेकर ग्राम सभा और सचिव चुप्पी साधे हुए है। गांव सभा में कई जगह नाला का ढ़क्कन टूटा हुआ है। गंदा नाला की साफ सफाई नही होने से जाम है। नाबदान का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। गांव के आने जाने वाले राहगीरों में साफ सफाई व नाले का मरम्मत नही होने से आक्रोश पनपने लगा है।

शासन की ओर से लगातार गांवों को स्वच्छ बनाये जाने का अभियान लाखों रूपये खर्च करके किया जा रहा है। इसके बाद भी स्वच्छता अभिायान को लेकर गांवों में कोरमपूर्ति किये जाने का आरोप है। विकास खंड और तहसील मुख्यालय का प्रमुख गांव सकलडीहा,नागेपुर,टिमिलपुर और तेन्दुई है। इसके बाद भी साफ सफाई को लेकर प्राइवेट कर्मियों के माध्यम से कोरमपूर्ति किया जाता है। बीते दिनों नागेपुर में जलभरॉव को लेकर विरोध प्रदर्शन तक हुआ। जिसके बाद विधायक और एसडीएम सहित अधिकारियों ने समस्या का समाधान का भरोशा दिया। धरना समाप्त होते ही अधिकारियों ने नालों की टूटी ढक्कन का मरम्मत तो दूर ओवर फ्लो होकर बह रहा गंदा नाबदान के पानी से भी निजात नही दिला पाये। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान कराया जायेगा।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks