परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली रामगढ़ में 426वें जनमोत्सव के दूसरे दिन भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। एक तरफ लोग कतार बद्ध होकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन कर रहे थे तो दुसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये हुए क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा जमकर बाहबाही व तालियां बटोरी जा रही थी।

प्रातः काल 8बजे से मोहनभोग का प्रसाद वितरण किया जो अपरान्ह लगभग 1बजे तक चला उसके तुरन्त बाद अन्नपूर्णा भवन खोल दिया गया। जहां लोग प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया जो पुनः तीन बजे बन्द कर पुनः मोहनभोग वितरण चालू कर दिया जो सायम 9बजे तक चला। पुनः अन्नपूर्ण भवन में जाकर प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। वही चारो तरफ बाबा कीनाराम व हर-हर महादेव के नारे से पूरा पांडाल कीनाराम व हर-हर महोदव के उद्घोष से गुजायंमान हो रहा था। लगभग पांच कीलोमीटर के परिक्षेत्रे में पूरा क्षेत्र बाबा कीनाराम मय बना हुआ है।