परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। विकास क्षेत्र के महरखॉ गॉव में बीती रात भंयकर बरसात होने के कारण रमौती देवी का कच्चा मकान भरभरा ढ़ह गया। संयोग अच्दा रहा कि जब मकान गिरने लगा तो मिट्टी के दरकते ही परिजन घर के बाहर भाग निकले नही तो भारी घटना घट सकती थी।
बिडम्बना तो यह है कि उक्त गरीब परिवार के पास मात्र एक ही कच्चा मकान और बगल मे घास फूस की झोपड़ी में जीवन निर्वहन का साधन मात्र था। परन्तु दैविक आपदा के कारण परिजन खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हो गये और बेसहारा लाचार बनकर मदद की बॉट का इंजार करने लगे। उनके समक्ष खाने पीने व पशुओं के चारे आदि मलवे में दबकर भीग गये जिससे वे नष्ट हो गये। वही ग्रामीणे ने जिला प्रशासन ध्यान आकृष्ट करवाते अविलम्ब अहेतुक सहायता व आवास दिलवाये जाने की मांग की।