परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली रामगढ़ में जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को बाबा कीनाराम धाम में श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम के पहले, दूसरे व तीसरे दिन सुदुर क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रालियों, चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा पैदल ही बाबा के धाम पर हजारो नर-नारी, बुढ़े-बच्चे, महिलाओं का ताँता लगा रहा। जो देर रात तक चलता रहा।
बाबा कीनाराम धाम में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी थी और श्रद्धालुओं के मन में बाबा कीनाराम के दर्शन की आस बधी रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे भक्तों की अपार भीड़ बढ़ती गयी। जिसे वालियन्टरों को भी नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करना पड़ा। किन्तु जैसे ही बाबा कीनाराम के जयकारे लगते थे वैसे ही भीड़ अपने आप नियंत्रित हो जा रही है। जहां सभी भक्त कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने गनतब्य को लौटते रहे। तो दूसरी तरफ मेले का आनन्द भी लेते रहे। मेले में लगे तरह-तरह के दुकानों का लोगे ने लुफ्त उठाते हुए खरीदारी की।
उपजिलाधिकारी कुन्नदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बलुआ एसओ डॉ. आशिष मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे। वही कार्यक्रम कार्यक्रम व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, अरुण सिंह, महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, मिडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा, पंकज पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह व्यवस्था में लगे रहे।