परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित कोतवाली के ठीक सामने रहने वाले एक मुस्लिम परिवार मे पति-पत्नी से आपसी विवाद हुआ, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया फिर घर से चला गया। उसकी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर महिला ने दुपट्टे को पंखे से बांधकर गले में बाधने लगी। यह देख उसकी तीन साल की बेटी अनम और पांच साल का बेटा तौसीफ दौड़ते हुए कोतवाली पहुंचे। और वहां मौजूद सकलडीहा के प्रभारी निरीक्षक को बताए इस पर तत्काल दौड़कर वहां पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने फांसी पर लटकी महिला को बचा लिया। साथ ही उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में सकलडीहा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सकलडीहा कोतवाली के ठीक सामने रहने वाले टीपू सुल्तान की शादी अमीना खान से हुई है। जिससे एक पुत्र तौसीफ (05) और एक बेटी अनम (03)है। बताया जा रहा है कि पति अक्सर नशे में रहता है, तथा मार पीट करता है। शुक्रवार को भी ऐसा ही किया जिससे तंग होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की ठान ली तथा फंदे पर लटकने की तैयारी करने लगी। यह देख उसके बेटे और बेटी थाने में पहुंच कर रोते हुए मां को फांसी पर लटकने की बात बताये संयोग अच्छा रहा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। वहां महिला पुलिसकर्मी के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने देखा कि वह फांसी पर लटक गई है। उन्होंने तत्काल उसके पैर को पकड़ कर ऊपर कर दिया जिससे गला पूरा कसने से बच गया और उसकी जान बचा ली गई।
बच्चों की इस समझदारी तथा पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपी पति को पकड़ कर जेल भेज दिया।