परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। पुलिस ने अभियान चलाकर धीना रेलवे स्टेशन से दो शराब तस्कर को 90 अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब तस्कर यूपी से शराब को ट्रेन के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचने का काम करते है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, के अभियान के क्रम में अपर अनंत चन्द्रशेखऱ, पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने मुखबीर की सूचना पर बुधवार को रेलवे स्टेशन धीना के बाहर शराब ले जाते समय 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से कुल अवैध 90 पाउच देशी शराब शराब बरामद किया। शराब तस्कर रंजन कुमार पुत्र हरिनारायन व विजय कुमार पुत्र लगनदेव निवासी ग्राम नया टोला देदौर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया। शराब तस्कर ने बताता कि उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो से शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर फायदा कमाते है।
पुलिस टीम में धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, कांस्टेबल अमित सिंह आदि रहे।