परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
धीना। पुलिस ने अभियान चलाकर शुक्रवार को धीना रेलवे स्टेशन से तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बिहार के पटना निवासी तस्कर यूपी से शराब की खेप को ट्रेन से ले जाकर बिहार में ऊंचे दाम पर बेचने का काम करता था। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख की विभिन्न ब्रांड के 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस आदित्य लांग्हे ने शराब तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी में सलिंप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिए है। धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद को मुखबीर से सूचना पर रेलवे स्टेशन धीना से बोरी लिए तस्कर को गिरफ्तार किया। मौके पर विभिन्न ब्राण्ड की 144 ट्रेटा पैक 8PM प्रत्येक 180 ML, आफ्टर डार्क ब्लू 144 पीस प्रत्येक 180 ML, 8PM स्पेशल बिस्की 8 पीस प्रत्येक 750 ML, मैजिक मुवमेन्ट 7 पीस प्रत्येक 750 ML, गाड फादर बीयर 72 केन प्रत्येक 500ML, BUDWEISER बीयर 35 केन प्रत्येक 500ML, TUBORG बीयर 24 केन प्रत्येक 500 ML सहित कुल 128.550 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ।
शराब तस्कर 32 वर्षीय अरविन्द कुमार यादव पुत्र अशोक प्रसाद यादव निवासी गौतमनगर जनता रोड न्यूयारपुर थाना गरदनीबाग जनपद पटना बिहार को थाने पर लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई। तस्कर ने बताया गया कि यूपी के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो से शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो में बेचकर मुनाफा कमाता हूं।
पुलिस टीम में धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक वीरबहादुर, कांस्टेबल अनुराग सिंह,अंकित वर्मा आदि रहे।