परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। शासन के निर्देश पर तहसील मुख्यालय जाने वाली मार्ग को चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव है। रविवार को विभागीय ठेकेदार की ओर से जेसीबी लगाकर चौड़ीकरण कार्य शुरू करा दिया गया है। सकलडीहा रजवाहा से तहसील मुख्यालय मार्ग से अवैध रूप से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जायेगा। इसको लेकर विभागीय कवायद तेज कर दिया गया है। सड़क का चौड़ीकरण होने से आवागमन में काफी सहुलियत होगा।
सकलडीहा रजवाहा से लेकर सकलडीहा तहसील मुख्यालय सीओ कार्यालय तक एक किलोमीटर सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ा एक करोड़ चौदह लाख में बनेगा। सड़क के बाद एक मीटर पटरी और डेढ बाई डेढ़ तीन सौ मीटर नाला का निर्माण होना है। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर चौड़ीकरण कार्य को शुरू करा दिया गया है। सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल खंभा से लेकर ट्रांसफार्मर भी अन्यत्र लगाया जायेगा। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की ओर से कवायद तेज कर दिया गया है। तहसील मुख्ययाल के साथ सीओ कार्यालय,डायट,कोतवाली,पीजी कॉलेज,बिजली विभाग कार्यालय पर सकलडीहा कस्बा से आने जाने वालों को काफी सहुलियत होगा।