परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली रामगढ़ में जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को बाबा कीनाराम धाम में श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ पड़ी वही कलाकारों ने अपने गीतों से पूरे पंडाल मे समा बाध दिया वहां उपस्थित सभी भक्तों ने गाना का खूब आनंद उठाया। बाबा के धाम पर हजारो नर-नारी, बुढ़े-बच्चे, महिलाओं का ताँता लगा रहा।

रविवार की अल सुबह पूजा पाठ आरती, रामायाण गान मुन्ना पाण्डेय, महानन्द त्रिपाठी, मधुसूदन मिश्रा, परमानन्द त्रिपाठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम खण्डवारी देवी महाविद्यालय के बच्चों द्वारा व अमर ज्योति सेवा केन्द्र खडे़हरा दृष्टि विहीन बच्चे द्वारा प्रस्तुतति की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम राकेश यादव, पिकी मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अंजू चन्द्रशेखर, शैलबाला, विक्की पाण्डेय छोटा पागल द्वारा प्रस्तुति की गयी। संगोष्ठी में गया सिंह, सी0एन0ओझा, आनन्द सिंह, गंगेश पाण्डेय द्वारा किया जायेगा। रात्री में बिरहा लोकगीत गायक शारदा यादव व दीना नाथ निषाद, और जशवन्त यादव व अंशिका कुशवाहा के बीच मुकाबले में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे