spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

मॉ महरौड़ी देवी मन्दिर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। मॉ पतित पावनी सरस सलिला मॉ जान्हवी के तट पर स्थित कर्म भूमि कॉवर में नवरात्र के चौथे दिन गुरूवार को अलसुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का जमावड़ा लगा रहा और श्रद्धालू भक्तों ने माता के दरवार में हाजिरी लगाकर मत्था टेका तथा पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर दूर दराज से भक्तगण माता के दरवार में हाजीरी लगाकर मॉ का दर्शन किया और सुख शक्ति वैभव की कामना व्यक्तकर आर्शिवाद मॉगा तद्पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

वही माता की महिमा अपरमपार है जो भी भक्त अपने किसी भी दुख में माता का स्मरण किया तो उसके दुख का नाश तय और वह सुख शान्ती प्राप्त करता है। मॉ की महिमा के विषय में क्षेत्रवासियों का कहना है कि हजारो वर्ष पूर्व एक एक किसान हल चला रहा था। खेत में खुदाई के दौरान एक पत्थर मिला था, जिसमें एक चारमुखी भगवती मां महरौड़ी की मूर्ति, हनुमान जी की प्रतिमा और महड़ौरी देवी नाम लिखा एक शिला निकला। इसकी खबर ग्रामीण सहित क्षेत्रवासियें को लगी जहा भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। तभी से इन मूर्तियों की स्थापना करके पूजा-पाठ करने लगे और यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादे पूरा होने में विलम्ब नही लगता।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks