परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। मॉ पतित पावनी सरस सलिला मॉ जान्हवी के तट पर स्थित कर्म भूमि कॉवर में नवरात्र के चौथे दिन गुरूवार को अलसुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का जमावड़ा लगा रहा और श्रद्धालू भक्तों ने माता के दरवार में हाजिरी लगाकर मत्था टेका तथा पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर दूर दराज से भक्तगण माता के दरवार में हाजीरी लगाकर मॉ का दर्शन किया और सुख शक्ति वैभव की कामना व्यक्तकर आर्शिवाद मॉगा तद्पश्चात भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वही माता की महिमा अपरमपार है जो भी भक्त अपने किसी भी दुख में माता का स्मरण किया तो उसके दुख का नाश तय और वह सुख शान्ती प्राप्त करता है। मॉ की महिमा के विषय में क्षेत्रवासियों का कहना है कि हजारो वर्ष पूर्व एक एक किसान हल चला रहा था। खेत में खुदाई के दौरान एक पत्थर मिला था, जिसमें एक चारमुखी भगवती मां महरौड़ी की मूर्ति, हनुमान जी की प्रतिमा और महड़ौरी देवी नाम लिखा एक शिला निकला। इसकी खबर ग्रामीण सहित क्षेत्रवासियें को लगी जहा भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। तभी से इन मूर्तियों की स्थापना करके पूजा-पाठ करने लगे और यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादे पूरा होने में विलम्ब नही लगता।