परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। कस्बा में ब्लाक रोड व अस्पाल रोड राह चलना दुर्भर हो गया है। विकास खण्ड के सारे कर्मचारी अधिकारी इसी रोड से आते जाते है लेकिन उनकों गड्ढ़ा कीचड़ नही दिखाई दे रहा है। जिससे आये दिन बच्चे बूढ़े व्यस्क गिरते पड़ते रहते हैं इतना ही नही बल्कि कीचड़ के चलते बाहनों आदि के छिटके प्रायः पैदल चलने वालां राहगीरों के उपर पड़ती रहती है। जिससे आये दिन लोगों का आपस में किच-किच होता रहता है।
पानी जलजमाव होने के कारण दुर्गन्ध निकलता रहता है जिससे आपस के दुकानदार, राहगीर, मरीज, व्लाक में आने जाने वाले कर्मी नाक व मुॅख ढ़ककर आने-जाने पर मजबूर हो गये है। जबकि दुकानदारों सहित राहगीरों का कहना है कि अगर ब्लाकस्तीय अधिकारी जरा भी चेत लेते तो ऐसी दशा नही होती लेकिन उनके नाक के नीचे इस रह के रास्ते पर चलना उनको मुॅह चिढ़ा रहा है। वही दुकानदारों ने चेताया कि अगर इसका समुचित निदान नही होता है तो हम सभी लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे।