परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- बजरंगी प्रसाद
धानापुर। विकास खंड क्षेत्र के अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव में मंगलवार को एनसीसी भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। इसमे 91 यूपी बटालियन एनसीसी मुगलसराय के समादेश अधिकारी कर्नल अमर सिंह सेना मेडल के आदेशानुसार भर्ती प्रक्रिया आयोजित हुई। इसमे एनसीसी सीनियर डीविजन के लिए कुल 90 सीटो पर 150 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मानक को ध्यान मे रखकर एनसीसी की भर्ती सकुशल संपन्न हुई।

इस दौरान लम्बाई, कागजातों की जांच, दौड़, पुसप शिटप एवं मेडिकल के उपरांत 110 प्रतिभागियो ने लिखित परीक्षा में शामिल हुए। मेजर लाल बिहारी प्रसाद ने कहा कि लिखित परीक्षा का परिणाम बाद में बटालियन द्वारा घोषित किया जायेगा।
इस मौके पर मेजर लाल बिहारी ने कहा कि एनसीसी विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को एक अच्छा नागरिक बनने के साथ ही देश सेवा करने का सुअवसर मिलता है। देश हित मे किया गया कार्य राष्ट्र की सेवा होती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोती लाल, संतोष कुमार, रामप्रकाश पाण्डेय, आशुतोष सिंह, मृत्युंजय मौर्य, हरिश श्रीवास्तव, रामकेश, रामाशंकर तिवारी, प्रेमनाथ राय, रामप्रकाश सिंह, अरविंद निषाद, रवि कुमार, बटालियन के सुबेदार भूपेंद्र सिंह, सुबेदार सुखचैन सिंह, नायब सुबेदार मिलन थापा, हवलदार मोबीन आलम, हवलदार इन्द्र बहादुर, हवलदार विलास साल्वे, प्रधान कर्णिक उदयभान, जय प्रकाश राय, दुर्गेश सिंह आदि मौजूद रहे।