परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने दूसरी बार पच्चीस हजार का इनामिया पशु तस्कर को भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया है। पकड़े गये पशु तस्कर के खिलाफ गाजीपुर सहित कई थानों में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद पशु तस्करों को न्यायालय से जेल भेज दिया। आरोप है कि पशु तस्कर अपनी वाहन से कई बार मवेशियों को क्रुरता पूर्वक बांधकर बिहार के लिये भेजता रहा।
सकलडीहा कोतवाल अतुल प्रजापति पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर शाम स्टेशन मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल में जुटे थे। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर कोवताली पुलिस ने संदेह होने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताथ के दौरान पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार यादव निवासी पट्टी हुसैनपुर थाना बलुआ बताया है। आरोप है कि पूर्व में 31 जुलाई 2025 को अपनी पीकअप से चार मवेशियों को कु्ररता पूर्वक लादकर बध हेतु बिहार ले जा रहा था। पुलिस चेकिंग के दौरान फुल्ली और पीथापुर नहर पुलिया के पास पीकअप छोडकर फरार होगया था। लेकिन एक पशु तस्कर बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया चकई गांव निवासी सुरेश राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़ा गया आरोपी लम्बे समय से फरार और स्थान बदलकर रह रहा था। जिसके खिलाफ गाजीपुर बलुआ और सकलडीहा में तीन मुकदमे दर्ज है। एसपी ने आरोपी के खिलाफ पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अतुल प्रजापति,दरोगा संतोष तिवारी,,हे0का0 अमित यादव, रोहित गोंड, प्रश्विन दूबे और संदीप यादव रहे।