बच्चों के प्रति बहुत स्नेह रखती थीं माँ – नन्द शंक
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव निवासी पत्रकार नन्द शंकर पाठक ने शनिवार को अपनी माता स्वर्गीया सरोज पाठक की चौथी पुण्यतिथि पर कंपोजिट विद्यालय बथावर में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और फल का वितरण किया।
बच्चों के प्रति बहुत स्नेह रखती थीं माँ
चंदौली पत्रकार प्रेस क्लब के जिला संयोजक एवं एक हिंदी दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ नन्द शंकर पाठक ने गांव के संभ्रांत लोगों के साथ कंपोजिट विद्यालय बथावर में लगभग दो सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और फल का वितरण किया। पाठ्य सामग्री और फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने स्काउट ताली बजाकर अभिवादन किया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने बच्चों की शिक्षा और विद्यालय की चाक चौबंद व्यवस्था से सबको परिचित कराया। सामग्री वितरण के दौरान नन्द शंकर पाठक ने अपनी माता सरोज पाठक को याद करते हुए कहा कि उनको बच्चों से बहुत स्नेह था। वे कहती थीं बच्चों में ईश्वर का वास होता है, विद्यार्थी बच्चे स्वच्छ हृदय के होते हैं और स्वच्छ ह्रदय में ही ईश्वर बसते हैं। कहा कि हमारी प्राथमिक शिक्षा भी इसी विद्यालय से हुई है इसलिए विद्यालय की अनेकों सुखद स्मृतियां हैं।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन मौर्य, प्रशांत सिंह, इंद्रजीत मौर्य ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने और अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा दी।
विद्यालय में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, गुंजा त्रिपाठी, दीप्ती कुमारी, साधना भारती, पूजा पाण्डेय, संध्या पाठक, पूजा पाण्डेय द्वितीय, बेबी कुमारी, अजय कुमार, संतोष कुमार, पुष्पा कुमारी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व रसोइया आदि उपस्थित रहे।