परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। भुपौली पम्प से निकली नहर की पटरी को सरकार द्वारा पीच रोड बनवाकर सैकड़ो गांव को जोड़ा गया जिससे लाखों का आवागमन प्रतिदिन होता रहता हैं लेकिन बिगत कई वर्षो सरकार की उपेक्षा का शिकार बन गया है। जिससे उक्त सड़क गड्ढ़ां में तब्दील हो गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियां ने कई बार अपने-अपने जनप्रतिनिधियों से किया लेकिन जनप्रतिनिधियां के कानों पर जूॅ नही रेगा।
उसी क्रम में शिकायतकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व सपा सांसद रामकिसुन यादव मिला। जिसपर उन्होने तत्काल पीडब्लूडी के चीफ संदीप कुमार से फोनवार्ता कर उक्त सड़क के बाबत बताया जिसपर चिफ इंजिनियर संदीप कुमार ने तत्कल संज्ञान में लेते हुए अवर अभियन्ता रवि मिश्रा से फोनवार्ता कर तत्काल उसे सही करवाने का आश्वासन दिया।
वही श्री यादव ने कहा कि जनता को सरकार से कुछ नही चाहिए बस उन्हे केवल मूलभूत सुविधाये मिलनी चाहिए जैसे-सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा, दैविक आपदा के दौरान उनकी फसलों का उचित मुवाअजा इत्यादि। लेकिन वर्तमान समय में क्षेत्र के सड़कों की हालत चलने योग्य नही होने से लोगो को आवागमन करने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव की सड़के अपनी बदहाली पर ऑसू बहा रहा लोग हलकान है।
वही श्री यादव ने कहा कि अगर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नही चेते तो इसके मरम्मत के लिए अभियान चलाने को बाध्य होगे।