परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के बरह परगने में वर्षा के मौसम में पशुओं में संक्रामक विमारियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिससे पशुपालक काफी हलकान हो गये है। पशुपालकां का कहना है कि वर्षा से पूर्व पशुओं में टीकाकरण नही कराया गया जिससे आज पशुओं में लगड़ी, मुॅहपका, खुरपका तथा वायरल बुखार व संक्रामक रोगों की गिरफ्त में आ रहे है।
क्षेत्र के महुअर कैथी, रामगढ़, नैढ़ी, सैफपुर, सहित दर्जनों गॉव में पशु संक्रामक विमारियों की चपेट में आकर कराह रहे है। वही पशुपालक प्राइवेट डाक्टरों में चक्कर में पड़कर अपनी जेबे खाली करते हुए पशुओं को नही बचा पा रहे है। इस संबंध में पशुपालक व कृषक चर्चा मंडल के अध्यक्ष राजाराम यादव का कहना है कि मौसम के उतार-चढ़ाव व गर्मी-सर्दी के चलते पशु इन विमारियों के गिरफ्त में आ रहे है। अगर सरकारी तन्त्र समय से पहले संक्रामक विमारियो के टीके लगवाये होते तो पशुओं को बचाया जा सकता था। जिससे पशुपालकों की आर्थिक क्षति नही होती।