परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र से जुड़े ग्रामीण फीडर के इब्राहिमपुर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह में चार बार जल गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि जेई ने ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि के बगैर आटा चक्की का कनेक्शन जोड़वा दिया था। जिसके कारण ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जल गया था। शिकायत की जांच होने पर अवर अभियंता को लापरवाही में निलंबित कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े इब्राहिमपुर में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से 32 परिवारों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। जिसके बाद गांव के ही एक युवक को जेई ने आटा चक्की चलाने के लिए 6 किलोवाट का कनेक्शन बिना जांच पड़ताल के जारी कर दिया था। लोड़ बढ़ने के कारण ट्रासफार्मर एक महीने में चार बार जल गया गर्मी से बेहाल ग्रामीणों ने जेई की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जब शिकायत अधीक्षण अभियंता रविचन्द्र श्रीवास्तव के पास पहुंची तो उन्होनें विभागीय अधिकारियों से जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जांच में स्पष्ट रुप से सामने आया कि जेई रविन्द्र कुमार राय के द्वारा ओवरलोड परिवर्तक को बिजनेस प्लान में प्रस्तावित नहीं किया जो बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी। जिसके बाद जेई को निलम्बित कर दिया गया। जेई पर कार्रवाई के बाद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। जेई रविन्द्र कुमार राय पर पूर्व में भी उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्ती लोड बढ़ाने व कनेक्शन के नाम पर परेशान करने का आरोप लग चुका था।
इस बावत एक्सईएन विपिन कुमार ने बताया कि लापरवाही मिलने पर जेई को निलम्बित कर दिया गया है।