परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा के आगामी तीन अक्टूबर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर तैयारी तेज हो गई है। कमेटी अध्यक्ष पत्रकार नीरज अग्रहरि ने बताया कि इस दंगल प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अपने कला का प्रदर्शन दिखाएंगे।
सैकड़ों सालों से कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा परिसर में दशहरा के दूसरे दिन विराट कुश्ती का आयोजन होता है। कमालपुर कस्बे में सैकड़ों वर्षों से रामलीला व दशहरे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान में मेला व दूसरे दिन व्यापारियों व दंगल कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल कराया जाता है। विराट कुश्ती दंगल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवान व रेलवे डीएल डब्लू के नामी गिरामी पहलवान प्रतिभाग करते है।
इस बाबत कुश्ती दंगल कमेटी अध्यक्ष पत्रकार नीरज अग्रहरि ने बताया कि यह कुश्ती दंगल सैकड़ों सालों से रामलीला व दशहरे के उपलक्ष्य में कराया जाता है। आगामी तीन अक्टूबर को यह प्रतियोगिता का कराई जाएगी, जिसमें जनपद सहित आस- पास पहलवानों के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहलवान आयेंगे।
कुश्ती दंगल देखने वालो की लगती है भीड़
सैकड़ों सालों से कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा परिसर में कुश्ती दंगल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आते है। यहां जनपद सहित आस पास के ग्रामीणों की काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुटती है जो दंगल देखने के लिए आती है।