पूर्व प्राचार्य को शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को शिक्षक संघ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्राचार्य की ओर से महाविद्यालय के विकास में किये गये योगदान की सराहना करते हुए शिक्षकों ने भावभीनी विदाई दिया। इस मौके पर शिक्षकों की ओर से मालाफूल अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह के विदाई समारोह का आयोजन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रजनीश कुंवर प्राचार्य, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज, वाराणसी) एवं प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव उपप्राचार्य, समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह ने महाविद्यालय के विकास के लिये किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में शालीनता और धर्य का परिचय देते हुए छात्र और शिक्षकों के बीच में समन्वय बनाये रख। शिक्षण, प्रशासनिक दक्षता, अनुशासनप्रियता एवं शैक्षिक योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया। बताया कि इनके कार्यकाल में महाविद्यालय को एनएएए की मान्यता प्राप्त हुआ। अंत में शिक्षकों की ओर से मालाफूल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर शमीम राईन, यज्ञनाथ पांडेय,डॉ राजेश सिंह यादव, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर दया शंकर सिंह यादव, अजय कुमार सिंह यादव ,अजय कुमार यादव ,डॉक्टर सीता मिश्रा, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, डॉक्टर जितेंद्र यादव, श्यामलाल आदि रहे।