परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली किशोरी 16 वर्सीय नेहा यादव का दूसरे दिन भी पता नही चल पाया। वह मंगलवार को गंगा में छलांग ली थी। मारूफपुर चौकी इंचार्ज के देखरेख में एसडीआरएफ की टीम तलाश में सुबह से शाम तक लगी रही।
सरौली गांव के रहने वाली नेहा यादव मंगलवार को चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर किसी बात को लेकर बहस हो गयी। जिससे नाराज होकर नेहा ने तीरगांवा पुल पर साइकिल से पहुँची। सायकिल पुल पर खड़ा कर गंगा में छलांग लगा लिया। नेहा का दूसरे दिन बुद्धवार को भी पता नही चल पाया। हालांकि मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह द्वारा सुबह से दोपहर तक खोजबीन किया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने खंगाला। किन्तु उसका कुछ भी अता पता नही चल पाया।
इस संदर्भ में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बलुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा में काम्बिंग किया जा रहा है। बाढ़ के कारण थोड़ा परेशानी हो रही है।