परिवर्तन टुडे डेस्क
Story By- नीरज अग्रहरि
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र पचखरी गांव मे सोमवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने लाइसेंसी असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे सकलडीहा कोतवाल व क्षेत्राधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है।

सोमवार की सुबह सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। घटना की जानकारी मिलते ही सकलडीहा कोतवाल अतुल कुमार व क्षेत्राधिकारी रघुराज मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। घटनास्थल से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य के 35 वर्षीय पुत्र संदीप यादव ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। संदीप कुछ समय से पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था। घटना से परिजन सदमे में है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।