परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे बदमाशों ने जिम संचालक डिहवाँ निवासी (37) वर्षीय अरविंद यादव उर्फ बिंदू पुत्र रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मुगलसराय व अलीनगर थाने की पुलिस टीम के साथ सीओ पीडीडीयू नगर और एएसपी सदल बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
हमलावरों ने जिस अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया है उससे जहां क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। 8-10 हमलावर चार बाइकों पर सवार होकर आए थे और सीधे पहले डिहवाँ स्थित अरविन्द यादव के घर पर गये जहां फायरिंग की और अरबिंद के बाबत जानकारी ली फिर कुछ ही दूरी पर स्थित जिम पर पहुंचे जहां पहले बाहर बैठे उनके पिता को धमकाया और अरबिंद के बाबत पूछा। जब उनके पिता ने बता दिया कि घर पर ही है तो सभी बदमाश पुनः घर पर गये वहां से जब पुष्टि हो गई कि वह घर पर नही बल्कि जिम में ही है तो बदमाश पुनः जिम पर आए और वहां बाहर खड़ी थार वाहन पर फायरिंग की और जिसके बाद जिम से बाहर निकले अरबिंद के साथ हाथापाई हुई इसी बीच ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि सिर,गर्दन चेहरे और सीने में लगभग दो दर्जन गोलियां मारी गई है। जिससे अरविंद लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए। घटना के चंद मिनट बाद मौके पर पहुँची 112 डायल पुलिस ने इस्की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। वहीं लहूलुहान अरबिंद को परिजन ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर तथा मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से 315 बोर के 5 खोखे सहित प्रतिबंधित बोर के खोखे बरामद हुए हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।