जेसीबी से कूड़ा करकट हटाकर सड़क किया गया समतल
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर दुकानों के सामने जलभरॉव को लेकर कारोबारी परेशान थे। बीते रविवार को व्यापारियों ने जलभरॉव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। मंगलवार को कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क को समतल करते हुए कूड़ा करकट हटाये जाने से जलभरॉव की समस्या से लोगों को निजात मिला। व्यापारियों ने शीघ्र पुलिया और नाला निर्माण पूरा कराये जाने की मांग किया।
सकलडीहा कस्बा में लम्बे समय से नाला और सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके कारण कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर डाकघर तक सड़क पर जलभरॉव की समस्या बनी रहती है। व्यापारियों ने कई बार डाकघर के समीप अधूरा पड़े पुलिया की निर्माण की मांग उठाया। लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से कोई रूचि नही लेने से आये दिन जलभरॉव सड़क पर होने से व्यापारी परेशान है। बीते रविवार को दुकानों के सामने जलभरॉव को लेकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मंगलवार को एपको कार्यदायी संस्था की ओर से जलभरॉव वाले स्थल से कूड़ा करकट को हटाकर सड़क को समतल किया गया। जिससे जलभरॉव की समस्या दोबारा न हो सके।
वही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि जबतक पुलिया का निर्माण नहीं होगा तबतक सड़क पर जलभरॉव की समस्या बनी रहेगी। व्यापारियों ने नाला निर्माण के साथ पुलिया निर्माण शीघ्र कराये जाने की मांग उठाया है।