परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। स्थानीय क्षेत्र के गंगा तटवर्ती गावों के किसानो पर बाढ़ का डर मडराने लगा है। क्योकि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वारिष के कारण जलाशयां और बाधों का पानी छोड़े जाने से पानी का जलस्तर निरन्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे गंगा का पानी अब गावों की तरफ रूख कर गया है। जिससे किसानों द्वारा बोई फसलों व पशुओ के लिए बोई गयी हरे चारे पर संकट के बादल घहराने लगे है।
वही बाढ़ की आहट को भापते हुए जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्ड़े ने क्षेत्र की बाढ़ चज्ञैकियो का औचक निरीक्षण करते हुए मातहतों का उचित दिशा-निर्देश दिया कि आप लोग क्षेत्र में पैनी नजर लगाये रहे ताकि बाढ़ जैसी आपदा से जनहानि को रोका जा सके। वही किसान व ग्रामीण अपने-अपने घरो के सामान समेटने में जुट गये पशुओं को अपने-अपने नात-रिश्तेदारों के यहा रखने पर विचार करने लगे हैं।