spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

कॉंग्रेस की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, जनता का विश्वास खो चुकी है भाजपा- अनिल श्रीवास्तव

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। ज़िला कॉंग्रेस कमेटी की मंडल स्तरीय एक बैठक मंगलवार को ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता में चंद्रा त्रिपाठी कॉंग्रेस भवन कॉंग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में संगठन सृजन के तहत मंडल स्तरीय कॉंग्रेस कमेटी की समीक्षा की गई।

बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुवे ज़ोनल संयोजक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है।जन सरोकारों से दूर वर्तमान सत्ता पूजीपतियों के इशारे पर कार्य करती हुई आमजन के दुख दर्द से विमुख हो गयी है। झूठ और प्रपंच की बुनियाद पर खड़ी यह सरकार संबेदन शून्य है। बढ़ती महगाईऔर बेरोजगारी से जनता त्रस्त है और सरकार का मुखिया अपनी जिम्मेदारी से बिमुख हो खुद का ही गुणगान कर रहे है।

समन्यवक ओमप्रकाश ओझा ने कहा कि आज जनता ने स्वीकार कर लिया है कि जनहित के मुद्दे पर बात करने वाली विचाधारा सिर्फ कांग्रेस और राहुल गाँधी के पास है। अब इस देश कि जागरूक जनता झूठे भाषणों और आकर्षक नारों के उन्माद को समझ चुकी है। शिक्षा चिकित्सा बिजली पानी और मूलभूत चीजों के अभाव से जूझते लोगो को बर्गलाना अब सम्भव नही है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से सम्मानित सदस्य देवेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि देश मे ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल बना हुआ है। देश के शैक्षिक वातावरण को विकृत कर यह सरकार देश पर अपनी अनावश्यक विचारधारा थोपने का कुत्सित प्रयास कर रही है। उन्होंने कहाँ कि लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या कर यह सरकार तानाशाही व्यवस्था को लागू करने का कुचक्र रच रही है इसे राहुल गाँधी के नेतृत्व मे हम कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता कभी भी सफल नहीं होने देंगे।

ज़िला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के मुद्दों पर संघर्ष के बदौलत उत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस सत्ता में लौटेगी। चंदौली में कॉंग्रेस की मज़बूत संगठन की बदौलत 2027 में चंदौली से कॉंग्रेस का विधायक चुन कर सदन में पहुँचेगा जो दिन रात आम जनता की लड़ाई लड़ने व लोगों का काम करेगा।

बैठक में प्रमुख रूप से विजय त्रिपाठी, मधु राय, रामानंद यादव, गंगा प्रसाद, नित्यानंद पाठक, अरविंद किशोर राय, संजय राय, तौफीक खान, रजनीकांत पांडे, राम मूरत गुप्ता, दयाराम पटेल, शीतला सिंह, मुनीर खान, समर बहादुर सिंह, हसन खान, प्रताप नारायण पांडे, परमहंस सिंह राजपूत, निहाल अख्तर, बाबू नवीन पांडे, कुलदीप वर्मा, दिनेश चंद्र, गुलाब राम, जुगल किशोर, कन्हैया वर्मा, बदरुद्वजा अंसारी, उदयनाथ उपाध्याय, मुकेश कुमार नंदन, संपूर्णानंद दीवान, शिव तपस्या तिवारी, अखिलेश्वर पाठक, बेचन, राजू कुमार, रमेश बिंद, श्रीकांत पाठक, प्रेमचंद गुप्ता, सतेंद्र उपाध्याय, असगर अली, अमलेंदु पांडे, दीनदयाल विश्वकर्मा, दिलीप यादव, राकेश सिंह, राज किशोर सिंह, अविनाश विश्वकर्मा, सिराजुद्दीन भुट्टो, योगेंद्र सिंह, नियाज अहमद, राकेश पाठक, सूरज बाबू, किरन श्रीवास्तव, निखिल सिंह, उदय प्रताप सिंह, रमेश सिंह, बाबू जान, दिनेश विश्वकर्मा, शमशेर खान सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने किया तथा संचालन सह प्रवक्ता शिवेन्द्र मिश्रा ने किया।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks