परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और उसकी जानकारी प्राप्त किया एवं संबंधित अधिकारी कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी एवं मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली, मजदूरों की संख्या कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मजदूरों की संख्या को बढ़ा कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश के साथ ही निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की उच्च गुणवत्ता रखने तथा समय-समय पर टेक्निकल टीमों द्वारा जांच कराने को कहा। जांच में ईंट की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप ही मैटेरियल प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जनपद न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभी कार्य लेआउट अस्तर पर पाया गया।जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था से निर्माणकार्य की गुणवत्ता बेहतर हो इसके लिए निरन्तर ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाले मैटेरियल की क्वालिटी उत्तम रखते हुये समय सीमा से कार्य पूर्ण करे। इस दौरान नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।