परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर चहनिया में एक प्राइवेट रक्षा हास्पिटल के डाक्टर की उपचार के दौरान 9वर्षीय बालक की मौत हो गयी। वह यूकेजी का छात्र था। मौत की खबर पर ग्रामीणों ने हास्पिटल के बाहर बालक के शव को रखकर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों द्वारा सूचना व हंगामा को देखते हुए मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने हास्पिटल संचालक को अपने साथ लेकर थाने चले गए।

अमिलाई गांव निवासी बहादुर पासवान पूना में प्राइवेट नौकरी करते है। इनका पुत्र अंकित यूकेजी का छात्र था। उसको पीलिया हो गया था। जहा हालत गम्भीर होने पर स्वजन मंगलवार को रक्षा हास्पिटल पर दवा लेने गये थे। डाक्टर ने अपना इलाज शुरू कर दिया। सुबह होने पर बालक की हालत में सुधार न होने पर उसको अन्यत्र ले जाने की बात कहे। जब स्वजनों ने बच्चे को उठाकर ले जाने लगे तो वह मृत पड़ा था।
परिजनो ने आरोप लगा कि डाक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। जानकारी मिलने गांव से पहुचे सैकड़ां लोगां ने हास्पिटल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुचे बलुआ एसओ अतुल कुमार प्रजापति ने डाक्टर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाही में जुट गये।
वही इस संबंध में डाक्टर मनीष दूबे ने बताया कि अतुल की हालत पहले से अति दयनीय थी मैने उसको बचाने का पूरा प्रयास किया। वही पुलिस ने परिजनां की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और साथ डाक्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई में जुट गयी।