किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं
परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि ने पिछली बैठक की कार्यवृत्त प्रस्तुत की।
तत्पश्चात किसानों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि धानापुर व सकलडीहा फीडर में लो-वोल्टेज के कारण धान जैसी फसलों की सिंचाई के लिए नलकूप और सबमर्सिबल पंप नहीं चल पाते हैं, जिससे फसल बर्बाद होने का खतरा रहता है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जिस दिन किसी नलकूप की खराब होने की सूचना मिले तो तत्परता से कार्य को कराकर चालू कराएं जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी की असुविधा न हो सके। विद्युत विभाग सम्बन्धित पिछले बैठक में प्राप्त शिकायत की मौके पर जांच न करने पर अधिशासी अभियंता विद्युत का जिलाधिकारी ने वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने को निर्देश दिया। इस निर्देश के साथ ही जिलाधिकारी ने शिकायत का एक हफ्ते के भीतर निपटारा करने के साथ-साथ, कार्य में देरी करने का भी कारण पूछा है।
कुछ किसानों द्वारा नहर एवं नाले में कचरा फेक कर जाम करने की शिकायत की कहा किसानों को सिंचाई में काफी दिक्कत हो रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नहर या नाले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक जांच टीम बनाई जाएं, जो संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उन पर जुर्माना लगाने और अन्य उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समुचित समाधान के लिए गंभीर और ठोस कार्यों की आवश्यकता है कृषि विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत, नलकूप, बंधी चन्द्रप्रभा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी माह में दो यार तीन दिवस किसानों के साथ बैठकर किसानों की शिकायतों/समस्याओं का समुचित समाधान निकालना सुनिश्चित करें। और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना भी शामिल करें। फार्मर रजिस्ट्री में बेहतर प्रगति सुनिश्चित नहीं होने पर उप निदेशक कृषि को कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता सहित किसान बंधु दीनानाथ श्रीवास्तव, रतन सिंह, शेषनाथ, बलदाऊ आदि प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहें।