spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

पत्रकारिता के क्षेत्र मे डॉ. अशोक मिश्रा को मिला कलमश्री व कबीर सम्मान

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। सच की दस्तक के नवें स्थापना दिवस समारोह मे जनपद के चर्चित व निष्पक्ष पत्रकार डॉ. अशोक मिश्रा को कलमश्री व कबीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, डॉ अशोक मिश्रा मूल रूप से धानापुर ब्लाक के अमादपुर गांव के रहने वाले है, और लगभग चालीस वर्षों से विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं मे निरंतर लिख रहे है, उनकी व्यंग्यात्मक भाषा और लिखने का लहजा उन्हें अन्य लोगों से अलग रखता है, फिलहाल राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाप्रभारी पद पर है और सुचारू रूप से लेखन कार्य रहे है।

उनको यह पुरस्कार देते हुये भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद ने कहा कि आज पत्रकार बिना किसी डर के निर्भीक पत्रकारिता कर रहे हैं, जबकि आपातकाल के दौरान सच लिखने पर पत्रकारों को जेल जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता प्रतिशोध की भावना से नहीं, बल्कि समाज और देशहित में होनी चाहिए। कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिषशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता में सकारात्मक आलोचना आवश्यक है। आलोचना के माध्यम से समाज और शासन में सुधार संभव होता है।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सोहन लाल ने कहा कि पत्रकारिता में सच कहने की ताकत होती है और इससे जनमानस की सोच बनती है। महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का स्वरूप सकारात्मक होना चाहिए केवल आलोचना करने वाली पत्रकारिता समाज के लिए हानिकारक होती है।

जबकि मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता केवल आलोचना तक सीमित हो गई है, जो गलत है। पत्रकारों को तथ्यों और प्रमाणों के साथ सत्य प्रस्तुत करना चाहिए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई इस अवसर पर कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।

“साहित्य शिल्पी सम्मान रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे, कलमश्री सम्मान अमरेंद्र पांडेय, डॉ. अशोक मिश्रा को कलमश्री संग कबीर सम्मान, सेवाश्री सम्मान विभा राय, विकास गर्ग, मालती गुप्ता, ज्योतिष भूषण सम्मान प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी, संस्कृत भूषण सम्मान कमल, कलाश्री सम्मान विजय (सीवान, बिहार) एवं स्नेहा को दिया गया। संचालन डॉ. सुभद्रा कुमारी ने किया। स्वागत अशोक सैनी और मनोज उपाध्याय ने किया। रूपरेखा ब्रजेश कुमार ने प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन कमलेश तिवारी एवं राकेश शर्मा ने दिया।

कार्यक्रम में संजय पाठक, बृजेश सैनी, राजकुमार सैनी, मनोज भरतद्वाज, जितेंद्र मिश्र पवन तिवारी, अनूप तिवारी, रतन दीक्षित, कुंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks