spot_img
30.9 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

बिहार चुनाव में पटवा समाज अपनी ताकत का करेंगा प्रदर्शन: आकाश पटवा

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे/ डेस्क
चंदौली। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से आगामी 21 दिसम्बर को यूपी के लखनऊ में राष्ट्रीय सेमिनार पटवा सनातनी महासम्मेलन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की अध्यक्षता में होगा। इसको लेकर पटवा समाज की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। सोमवार को बिहार के बेतिया में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा के नेतृत्व मेंय समाज के लोगों प्रमुख उद्योग पति और समाजसेवी चंदन पटवा से मिलकर रणनीति पर चर्चा किया। इस दौरान संगठन की ओर से भगवान प्रभु श्रीराम की प्रतिमा और रामनामी देकर सम्मानित किया गया। अंत में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर नवदंपत्ति को शुभकामना और बधाई दिया।

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश प्रभारी विजय पटवा के निर्देशन में राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि पूरे देश में पटवा समाज अपने सम्मान और अधिकार को लेकर लामबंद होने लगा है। पटवा समाज की उत्थान व राजनैतिक भागीदारी देने वाले दल का पटवा समाज और समस्त उपजातिया समर्थन करेंगा। इसके पूर्व यूपी के लखनऊ में आयोजित पटवा सनातनी राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ महाराज के होने के बारे में जानकारी दिया। बिहार के पटवा समाज को भारी संख्या में यूपी के लखनऊ राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने का आवाहन किया।वही राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा ने बताया कि यूपी की तरह बिहार में पटवा समाज को लामबंद करके राजनैतिक हिस्सेदारी और अधिकार प्राप्त करेंगा। अंत में प्रमुख उद्योगपति चंदन पटवा के भाई की शादी में पहुंचकर नवदंपत्ति को बधाई देते हुए उद्येागपति चंदन पटवा आर्य को सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रमुख संचेतक विजय बहादूर पटवा,राष्ट्रीय बौधिक प्रमुख सीताराम पटवा,राष्ट्रीय मंत्री ईश्वर चंद विद्या सागर पटवा,विहार के प्रमुख समाज सेवीयययय दीपक आर्य पटवा,देवपाल आर्य पटवा,संजीव पटवा, राजेश पटवा, गणेश, उपदेश, रामजी, लक्ष्मण, भरत, विकास,राजन,अरून,दीपक,शुभम,प्रभाकर,रीसी, आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks