परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र में लगातार चोरो द्वारा मन्दिरों को निशाना बनाया जा रहा था जिससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा था जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पूरागनेश गांव निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार उसके निशानदेही 14 बड़े-छोटे घंटे व एक पीतल का गगरा बरामद किया।

वही मामले का खुलासा करते हुए सकलडीहा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया आकाश निषाद पूरागनेश थाना बलुआ का निवासी यह चोरी करने का आदि हैं। इसके निशानदेही पर अगस्तीपुर स्थित एक भट्ठे से 14पीतल के बड़े-छोटे घंटे व एक गगरा बरामद किया गया है। इसके पहले भी इसके उपर बलुआ, अलीनगर व सदर चदौली थाने कई मुकदमें दर्ज है। वही पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूर्ण कर उसे जेल भेज दिया।