spot_img
33.5 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले भाजपा संयोजक बिहार प्रदेश संजीव पटवा, आपरेशन सिंदूर की सफलता पर दिया बधाई

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे बिहार/डेस्क
पटना। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के भाजपा संयोजक बिहार प्रदेश संजीव पटवा बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात किया। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दिया। इस दौरान पटवा समाज की सामाजिक और राजनैतिक और शैक्षणिक विकास पर संक्षेप में चर्चा किया। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद पटवा राष्ट्रीय टीम के साथ भाजपा संयोजक बिहार प्रदेश संजीव पटवा को बधाई दिया। बिहार में पटवा समाज को आगे बढ़ाने का आवाहन किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे हुए थे। पटना एयरपोर्ट पर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के भाजपा संयोजक बिहार प्रदेश संजीव पटवा शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री के स्वागत के लिये खड़े थे। अपने पंक्ति में मुलाकात के दौरान बिहार प्रदेश प्रभारी संजीव पटवा ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देते हुए संक्षेप में पटवा समाज के सामाजिक संरचना पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि पटवा समाज सदियों से सनातन धर्म का अनुवाई है। इसके बाद भी समाज की मुख्यधारा सें वंचित है। प्रधानमंत्री ने पटवा समाज को मुख्यधारा में लाने वाली बात को सुनकर मंत्र मुग्ध कर देने वाली मुस्कान के साथ स्नेहित आर्शिवाद प्रदान किया। शीध्र ही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री से मुलाकात कर विस्तार से बात करने की बात कही।

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा,राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय पटवा,मुख्य सचेतक विजय बहादूर पटवा,राष्ट्रीय समन्वय एवं बौद्धिक प्रमुख सीताराम पटवा,डा.विद्यासागर ईश्वरचंद पटवा,प्रधान संरक्षक आरके सिंह देववंशी,राष्ट्रीय समन्वयक टीएन पटवा,राष्ट्रीय मंत्री चंदन पटवा,रविबाबू पाटकर,प्रमोद देववंशी, बिहार प्रदेश प्रभारी और प्रदेश संयोयक भाजपा बुनकर प्रकोष्ट संजीव पटवा के सतत प्रयास का सराहना करते हुए बधाई दिया। पटवा समाज को आगे ले जाने का आवाहन किया।

इस मौके पर रवि पटवा,जतिन पटवा,उमेश पटवा, विनोद पटवा प्रधान,सोनाली पटवा,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा शोभा गुप्ता पटवा,राष्ट्रीय संरक्षिका किरन देववंशी,हरिश्चन्द्र पटवा,पुरूषोत्तम पटवा,मनोज पटवा, प्रदीप पटवा,जंत्री प्रसाद पटवा,स्वतंत्र देवल सहित अन्य सैकड़ों ने बधाई दिया है।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

नाला निर्माण के दौरान टूटी कई उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन, व्यापारियों में आक्रोश

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। कस्बा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था की मनमानी से व्यापारियों में...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks