परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के सिंगहा वाया सैदपुर मार्ग के निर्माण के दौरान सिंगहा मार्ग को आधा अधूरा व मार्ग के पटरियों पर गिट्टी का ढेर डंप कर देने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। तथा लगभग दो सौ मीटर तक मार्ग पर प्रायः जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। वैसे बड़ी समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब वर्षा के दौरान मार्ग पानी में डूब जाता है।
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि सिंगहा सैदपुर मार्ग पर चर्चित लच्छु ब्रह्म बाबा का मंदिर है। जो कि प्रत्येक दिन सुबह-शाम दूर दराज व क्षेत्र वासियों पूजा पाठ करने के लिए मंदिर जाते है। मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। जिसे आए दिन लोग गिर कर चोटिल होते रहते है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि सड़क विभाग को कई बार शिकायत कराये गए लेकिन आज तक मरम्मत नहीं कराया गया। जिसे क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है। लोगों ने सिंगहा मार्ग पर बने गड्ढे की यथाशीघ्र पटवाने जाने की मांग किया गया है।