शराब ठेका के समीप बीते सत्रह जुलाई को कुआं में गिरकर राजगीर मिस्त्री की हुई थी मौत
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शनिवार को भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी ने ईटवा गांव के समीप अंग्रेजी शराब ठेका के समीप खुला कुंआ को ढ़कने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, और मांग किया कहा कि जल्द से जल्द खुले कुआं को लोहे की जाली लगाकर सुरक्षा का इंतजाम किया जाएं।

सकलडीहा कमालपुर मार्ग शराब ठेका के समीप दो खुला कुंआ मौत को दावत दे रहा है। बीते सत्रह जुलाई को सकलडीहा कस्बा के एक राजगीर मिस्त्री की नींद लगने पर कुंआ में गिरकर मौत हो गयी थी। इसके पूर्व में ईटवा गांव के एक युवक और सकलडीहा कस्बा का एक दुकानदार गिर गया था। खुला कुंआ आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के वाराणसी मंडल अध्यक्ष किसान नेता पिंटू पाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर जिला प्रशासन से खुला कुंआ पर लोहे की जाली लगाकर सुरक्षा की मांग किया है।