spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

एसडीएम ने सीएचसी और परिषदीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर ने गुरुवार को सकलडीहा सीएचसी और परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर सभी डाक्टर उपस्थित रहे वही महगांव परिषदीय विद्यालय में कुछ शिक्षक अनुपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों की मिल डे मिल की गुणवत्ता बेहतर रखने और बच्चों की उपस्थिती बढ़ाने का निर्देश दिया।एसडीएम की औचक निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मच गया।

प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुडवत्ता और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर गंभीर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर गुरुवार को चार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किए। जिसमे कंपोजिट विद्यालय खडेहरा,प्राथमिक विद्यालय सकलडीहा,कम्पोजिट विद्यालय सकलडीहा,कंपोजिट बिद्यालय ईटवा और कंपोजिट बिद्यालय महगांव का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में कंपोजिट बिद्यालय महगांव के शिक्षक सुरेंद्र प्रताप बगैर छुट्टी लिए स्कूल से गायब मिले। इसपर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्यवाही की बात कही। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने विद्यासलयों में मिल डे मिल की गुणवत्ता और बच्चों से मिलकर पठन पाठन की जानकारी लिया। इसके पूर्व सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण किया। जहां सभी डाक्टर उपस्थित रहे। दवा और मरीजों की संख्या की जानकारी हासिल किया।

इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ.संजय यादव, प्रधानाचार्य हिमाशु पांडेय,सुरेश गौतम,उर्मिला देवी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks