spot_img
29.8 C
Varanasi
Monday, July 14, 2025
spot_img
spot_img

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे बड़े अफसर, वकीलों के साथ फरियादियों में आक्रोश

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

एसडीएम पिंडरा के खिलाफ भड़के वकील, जमकर की नारेबाजी, दिया धरना

वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल के नेतृत्व में बुधवार को भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास भी उतारी। अधिवक्ताओं ने पहले तहसील परिसर में जुलूस निकाल कर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी किया। इसके बाद इन लोगों का जुलूस एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचकर धरने के रूप में परिणत हो गया। एसडीएम कार्यालय के सामने ही भारी संख्या में अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और एसडीएम वापस जाओ,भ्रष्टाचार बंद करो का जमकर नारेबाजी करने लगे।

वीडियो: अधिवक्ताओ ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन

तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा व एसडीएम न्यायिक प्रज्ञा सिंह तानाशाही कर रही हैं,जिसके कारण फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। आमजन इन दोनों अधिकारियों के तानाशाही का शिकार हो रहे हैं। निचले स्तर के अधिकारी व कर्मचारी लूट खसोट में लगे हुए हैं। आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो के माध्यम से मनमाने ढंग से रुपयों की वसूली हो रही है।

बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह का यह भी आरोप है कि भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने के बावजूद भी जिले के आला अधिकारी इन दोनों अफसरो को बचाने में जुटे हुए हैं। इसीलिए तो शिकायत के बावजूद भी जिलाधिकारी इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बताते चलें कि एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं और न ही उनको सही ढंग से न्याय दे पाती हैं। न्याय देने की बात तो जुदा है फरियादियों के साथ जिस तरीके की अभद्रता करती हैं उससे समूचा जनमानस और अधिवक्ता समाज के साथ प्रशासनिक अफसर भी शर्मशार है।

इसी कड़ी का हिस्सा है खड़खड़ी गांव,जहां फरियादी किशन पांडे एसडीएम के पास न्याय की गुहार लेकर गया था तो उसे थाने में बंद करवा कर पिटवाने की धमकी दी गई। हाईकोर्ट से स्टे के बावजूद भी बड़ागांव थाना क्षेत्र के विषईपुर में दबंगों द्वारा खेत की जुताई करवा लिया गया था, जब इस मामले में पीड़ित विपिन पांडे न्याय की गुहार लेकर एसडीएम के पास पहुंचा तो उसको न्याय देने के बजाय डॉट कर भगा दिया गया था। इतना ही नहीं एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा पिछले दिनों खड़खड़ी गांव में पहुंच कर वर्षों पूर्व लगे सरकारी खड़ंजे को भी उखाड़ने का निर्देश दे दिया था। इस मामले में खड़खड़ी गांव निवासी योगेश पांडे ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।

धरना प्रदर्शन में बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह,शिवपूजन सिंह,पंधारी यादव,प्रीतराज माथुर,राजेश पटेल,विपुल कुमार मिश्रा,अश्वनी कुमार मिश्रा,अश्वनी कुमार सिंह,दीपक सैनी,श्यामसुंदर वर्मा, अशोक कनौजिया,विजय कुमार शर्मा,गौरी सिंह,राजेश सिंह,राजन,प्रफुल्ल कुमार मौर्य,अमरनाथ यादव, रामभरत यादव, दिनेश यादव, अंकित मिश्रा,जयचंद प्रसाद,उदयनाथ भारती, श्रीनाथ गोंड सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks