spot_img
29.8 C
Varanasi
Monday, July 14, 2025
spot_img
spot_img

ग्राम पंचायत अधिकारी को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

आक्रोशित ग्राम सचिवों ने थाने पर पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की उठाई मांग

परिवर्तन टुडे चन्दौली
धानापुर। क्षेत्र में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी विकास यादव को परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर नकल बनाने के लिए फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लाक कर्मी शुक्रवार को थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। एकजुट होकर इस कृत्य की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्राम पंचायत अधिकारी विकास यादव ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर परिवार रजिस्टर की नकल मांगी जिस पर उनके द्वारा यह कहने पर की जांच कर आपको नकल उपलब्ध करा दिया जायेगा। जो उसे नागवार लगा उक्त व्यक्ति ने किसी अन्य व्यक्ति को भी काल पर ले लिया जिसने न केवल अशब्द भाषा का प्रयोग किया, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना की जानकारी जब उन्होंने अपने अन्य साथियों को दिया तो शुक्रवार को बड़ी संख्या में जिले के ग्राम पंचायत सचिव एवं ब्लाक कर्मी थाने पहुंच कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग किए।

प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान एडीओ पंचायत राजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कमलेश यादव, मिथिलेश सिंह, सुनील सिंह, इंद्रजीत प्रजापति, पवन दुबे, सुनील कुमार, नवनीत कुमार, दयाल शरण श्रीवास्तव, सहित ब्लाक के समस्त सचिव और ब्लाक कर्मी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks