परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बाढ़ की विभिषिका को देखते हुए सपा के पूर्व सांसद रामकिसुन यादव ने सोमवार को महरौड़ा, कावर, महुआरी खास, बलुआ, चकरा, सफुद्दीनपुर, मोलनापुर, महुअरकला, तिरगांवा सहित समस्त गंगा तटवर्ती गावों का ग्रामीणों से मिले। जहां ग्रामीणो ने बताया कि उन्हे सुविधा के नाम कागजी कोरम पूरा पूरा किया जा रहा है। जिसपर सांसद ने तत्काल फोनवार्ता कर लोगां को राहत सामग्री, पशुओ को चारा वगैर मुहैया करवाने को कहा।

वही सांसद ने कहा कि सरकार तन्त्र बाढ़ से नुकसान हुई फसलों का आंकलन करवाकर उन्हे उनकी फसलों का तत्काल मुआवजा उपलब्ध करवाये। वही श्री यादव ने कहा कि किसान हमेशा से ही दैविक आपदा का शिकार होते हुए भी लोगां का अन्नदाता बनता है। ऐसे में उनके नुकसान की भरपाई किया जाना अति आवश्यक हैं। वही बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जहरीले जन्तुओं के काटने की दवा उपलब्ध करावाये जाने की ताकि जनहानि को रोका जा सके।
इस दौरान पंकज यादव, शशी यादव, रमेश, रामचंद्र यादव, पिंटू, राहुल राज, रमेश, चंद्रमा यादव, मनमौजी, दशमी यादव, कमलेश, प्रमोद, फूलचंद्र, ओमप्रकाश, ठाकुर भैया आदि लोग मौजूद रहे।