परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर सरकारे दो आलम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्ला हो ताला अलैहे वसल्लम के यौमें पैदाइश के मौके पर शुक्रवार की शाम ईद मिलादुन्नबी का भब्य जुलूस निकाला गया। सकलडीहा बाजार के सभी मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के त्योहार के अवसर पर जुलुस मे शामिल रहे।

उनके बुजुर्गो से मिली जानकारी के अनुसार आज के दिन पुरे घर को सजाने के साथ ही प्रतीक के रूप मे झंडे व कागज की झालरे भी लगाई जाती है। इस पाक दिन पर सभी मुस्लिम भाई अपना ज्यादा से ज्यादा समय खुदा की इबादत करते है। और आपस मे ईद की तर्ज पर गले मिलते है। फातियाह और मजारों पर चादर भी चढ़ाते है। जुलुस मे सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा के नारों के साथ जगह जगह जल पान की व्यवस्था तमाम कमेटी सहित कुछ निजी लोगो ने भी व्यवस्था किया था।इसमें सामाजिक सौहार्द को ध्यान मे रखते हुए हिन्दू भाइयों का सम्मान कर उनको भी शामिल किया गया जो हर साल होता है। जुलुस निर्धारित रूट से होते हुए पुनः कस्बा स्थित मस्जिद के पास आकर समाप्त हो गया है जुलुस मे स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी रही।
इस मौके पर अलाउद्दीन शेर नासिर अली, सदर अनीस अहमद, जाकिर हाशमी, इमामुद्दीन सज्जाद अली, शकील अहमद, अरमान अली, मोहम्मद साहब, मोहम्मद नेहाल रानू, पप्पू हाशमी, इमरान अली, इकराम शाहिद, सुलेमानी रोशन, अली आजाद सिद्दीकी, सेराज रियाज, मोहम्मद कलाम, रोजन अली, गुफरान, भोदू, बरकत अली, सजाद हाशमी, अयान हाशमी, अशहद, अलीमुद्दी,न साजिद हाशमी, अकबर हाशमी, रहमत शाबिर इत्यादि लोग शामिल रहे।