spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

गंगा- जमुनी तहजीब के साथ मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योंहार

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर सरकारे दो आलम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्ला हो ताला अलैहे वसल्लम के यौमें पैदाइश के मौके पर शुक्रवार की शाम ईद मिलादुन्नबी का भब्य जुलूस निकाला गया। सकलडीहा बाजार के सभी मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के त्योहार के अवसर पर जुलुस मे शामिल रहे।

उनके बुजुर्गो से मिली जानकारी के अनुसार आज के दिन पुरे घर को सजाने के साथ ही प्रतीक के रूप मे झंडे व कागज की झालरे भी लगाई जाती है। इस पाक दिन पर सभी मुस्लिम भाई अपना ज्यादा से ज्यादा समय खुदा की इबादत करते है। और आपस मे ईद की तर्ज पर गले मिलते है। फातियाह और मजारों पर चादर भी चढ़ाते है। जुलुस मे सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा के नारों के साथ जगह जगह जल पान की व्यवस्था तमाम कमेटी सहित कुछ निजी लोगो ने भी व्यवस्था किया था।इसमें सामाजिक सौहार्द को ध्यान मे रखते हुए हिन्दू भाइयों का सम्मान कर उनको भी शामिल किया गया जो हर साल होता है। जुलुस निर्धारित रूट से होते हुए पुनः कस्बा स्थित मस्जिद के पास आकर समाप्त हो गया है जुलुस मे स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी रही।

इस मौके पर अलाउद्दीन शेर नासिर अली, सदर अनीस अहमद, जाकिर हाशमी, इमामुद्दीन सज्जाद अली, शकील अहमद, अरमान अली, मोहम्मद साहब, मोहम्मद नेहाल रानू, पप्पू हाशमी, इमरान अली, इकराम शाहिद, सुलेमानी रोशन, अली आजाद सिद्दीकी, सेराज रियाज, मोहम्मद कलाम, रोजन अली, गुफरान, भोदू, बरकत अली, सजाद हाशमी, अयान हाशमी, अशहद, अलीमुद्दी,न साजिद हाशमी, अकबर हाशमी, रहमत शाबिर इत्यादि लोग शामिल रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks